SINGRAULI NEWS :- सहकार ग्लोबल कंपनी द्वारा अवैध तरीके से जेसीबी लगाकर किया जा रहा है रेत उत्खन।
अभिषेक सिंह
भारत की आवाज़ न्यूज़ सिंगरौली :- जिले में सहकार ग्लोबल कंपनी द्वारा अवैध तरीके से जेसीबी लगाकर किया जा रहा है रेत उत्खनन सूत्रों की माने तो जिससे नदी में रहने वाले जीव जंतुओं पर भी पड़ रहा है असर इसी के चलते आने वाले समय में पानी की हो सकती है कीलता जिले के नई खनिज अधिकारी नहीं दे रही ध्यान क्या है वजह क्या सिंगरौली जिले में सरकार ग्लोबल कंपनी ऐसे ही करती रहेगी नियमों को ताक पर रखें कर काम अधिकारी नहीं देगा ध्यान जैसे की सिंगरौली जिले में सरकार ग्लोबल कंपनी को रेत का ठेका मिला हुआ है और मनमानी रवैया से जनता है परेशान क्या नई खनिज अधिकारी करेंगे कार्रवाई या फिर ऐसे ही चलता रहेगा ग्लोबल कंपनी का रवैया।