UP NEWS :- यूपी सरकार के आदेश का खुलेआम एन सी एल दुधीचुआ परियोजना उड़ा रहा खुलेआम धज्जियां।
भारत की आवाज़ :- प्रीति राय सोनभद्र :- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यातायात विभाग को सख्त निर्देश किया था कि रोड पर किसी भी प्रकार से ट्रैफिक जाम न होने पाए जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े लेकिन वहीं दूसरी ओर सोनभद्र जिले के भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी एन सी एल दुधिचुआ परियोजना में कोयला लेने आने वाले कोयला वाहनों के द्वारा शक्ति नगर मुख्य मार्ग पर आए दिन जाम लगा देते हैं जिसके कारण आम आदमी को परेशान होना पड़ता है।