UP NEWS :- के औ सु ब ईकाई आरएचटीपीपी रिहन्द ने अपना 56वाॅ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।
जिला संवाददाता प्रीति राय सोनभद्र : - एन टी पी सी रिहन्द नगर 10 मार्च 2025 को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ईकाई आरएचएसटीपीपी रिहन्द ने अपना इकाई परिसर के परेड ग्राउंड में 56 वाॅ स्थापना दिवस समारोह बहुत ही धुमधाम से मनाया गया। ईकाई एनटीपीसी रिहन्द परेड ग्राउंड में भव्य परेड का आयोजन श्री प्रदीप कुमार (उप कमांडेंट) ईकाई प्रभारी के नेतृत्व में किया गया इस समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री अनिल श्रीवास्तव (कार्यकारी निदेशक) एनटीपीसी रिहन्द परियोजना प्रमुख रहे। इस समारोह में श्री संजय असाटी (महाप्रबंधक)O&M,श्री ब्रिजकिशोर पाण्डेय (अपर महाप्रबंधक)मानव संसाधन,अन्य अपर महाप्रबंधक गण,उप महाप्रबंधक गण,श्रीमती मनिषा कुलश्रेष्ठ (मुख्य चिकित्साधिकारी) एनटीपीसी अस्पताल,विघालय प्राचार्य, ग्राम प्रधान, मिडिया सहकर्मी एवं प्रभारी, एनटीपीसी युनियन ऐसोसिएशन एवं गणमान्य अतिथि एवं केऔसुब के अधिकारीयों व परिजनों की गरिमामयी उपस्थित रहीं केऔसुब ईकाई आरएचटीपीपी रिहन्द के 56 वाॅ स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य परेड का आयोजन किया गया।
जिसका परेड कमांडर निरिक्षक प्रभात कुमार गौराई और परेड 2 आई/सी सहायक उपनिरीक्षक त्रिपुरारी प्रसाद थे। मुख्य अतिथि महोदय ने समारोह को संबोधित करते हुऐ कहा कि CISF देश की संपत्तियों और बुनियादी ढ़ांचे की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सुरक्षा सेवाओं से लेकर राष्ट्र की संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तक CISF हर छोटी-बड़ी चीजों का ख्याल रखता है। CISF भारत के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के अलावा हरेक श्रेत्र में जैसे -हवाई अंडे, बंदरगाहो, मेट्रो स्टेशनों,नये संसद भवन के साथ अन्य जगहों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए विकसित हुआ है। स्थापना दिवस बल में सेवा करने वाले कर्मियों के समर्पण और बलिदान का सम्मान करता हूं।यह फ़ोर्स महत्वपूर्ण बुनियादी ढ़ांचे की सुरक्षा और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए CISF प्रतिबद्धता को उजागर करता है। CISF के बल कर्मियों के द्वारा अपने कर्तव्य का निष्पादन पुरी निष्ठा व लग्न से करने से हमारे देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।इस भव्य समारोह में परेड के अलावा बल सदस्यों द्वारा Reflex Shooting डेमो का हैरंगेज प्रदर्शन के साथ बल कर्मियों के नन्हे बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत पर डांस प्रस्तुती ने सभी दर्शकों का वाहवाही बटोरी व दर्शकों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया कार्यक्रम में आगे केऔसुब सप्ताह 2025(03 मार्च 10 मार्च) सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत कराये गए विभिन्न प्रतियोगिताएं के विजेता को मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। समारोह के अंतिम बेला में CISF के सहायक कमांडेंट श्री आलोक कुमार चौधरी द्वारा आगंतुक गणों का धन्यवाद ज्ञापन किया।