SINGRAULI NEWS :- नीलकंठ मंदिर के उपर लगा गुंबज हुआ चोरी।
प्रीती :-सिंगरौली। :- जयंत चौकी क्षेत्र के केन्द्रीय कर्मशाला परियोजना के आवासीय परिसर में नीलकंठ मंदिर के उपर लगा पीतल का गुंबज चोरी हो गई है साथ ही मंदिर में लगी पानी की पाइप भी चोरों ने चोरी कर लिया है,
स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन नीलकंठ मंदिर का सामान चोरी हो जाता है कॉलोनी परिसर के सुरक्षा की जिम्मेदारी एनसीएल सिक्योरिटी की होती है लेकिन कहीं ना कहीं सुरक्षा विभाग कॉलोनी कि सुरक्षा कर पाने में असमर्थ साबित हो रहा है
आपको बता दें मंदिर के ऊपर लगा हुआ गुंबज पीतल का था जिसे चोरों ने चोरी कर लिया अभी कुछ दिन पहले ही नीलकंठ मंदिर के अंदर पानी के लिए पाइप-लाइन लगा था उसे भी चोरों ने चोरी कर लिया है।