SINGRAULI NEWS : - बिजली के तार से हुआ शार्ट सर्किट से किसान के गेहूं के खेत में लगी आग।
अभिषेक सिंह की रीपोर्ट
भारत की आवाज़ : -सिंगरौली :- ग्राम पंचायत करौंदिया के ग्राम कमरौहा के किसान नन्द कुमार अग्रहरी के खेत मे बिजली तार के शार्टशर्किट से गेहूँ के खेत मे लग गयी
आगग्राम कमरौहा के किसान नंद कुमार अग्रहरी के गेहूँ के खेत मे ग्यारह हजार वोल्टेज बिजली के शार्ट शर्किट से गेहूँ के खेत में आग लग गई जिससे लगभग 3 एकड़ खेत में किसान की खड़ी व कुछ कटी गेहूँ के फसल मे आग लग गई। जिससे किसान के गेहूँ की फसल जल कर राख हो गई। मौके पर पहुँचे ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया तब तक मे लगभग तीन एकड़ गेहूँ की फसल जलकर राख हो गई। किसान द्वारा फसल जलने की सूचना हल्का पटवारी व पुलिस चौकी मे दे दी गई है किसान के फसल मे लगी आग की घटना दुखद है प्रशासन से आग्रह है किसान को उचित मुवावजा दिया जाए। कोरावल क्षेत्र मे फायर ब्रिगेड न होने की वजह से किसान की फसल मे आग ज्यादा बढ़ गई मौके पर अगर फायर ब्रिगेड होता तो किसान की इतनी बड़ी नुकसान नही होता ।
प्रशासन से आग्रह है की कोरावल क्षेत्र मे फायर ब्रिगेड की ब्यवस्था कराई जाये। आये दिन इस प्रकार के आगजनी की घटना होती रहती