SINGRAULI NEWS : - जयंत चौकी प्रभारी ने क्षेत्र में हुई अंधी हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार।
VINOD SINGH
भारत की आवाज़ सिंगरौली :- जयंत चौकी क्षेत्र के सैलों बस्ती में हुई अंधी हत्या का जयंत पुलिस ने 24 घंटे की भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया है, जानकारी के मुताबिक यह पुरा मामला मुर्गा बनाने खाने को लेकर हुआ था मृतक वीरेंद्र भारती एवं आरोपी शाह हुसैन का विवाद,आरोपी शाह हुसैन ने मृतक वीरेंद्र भारती के सर पर लाठी डंडों से पीट-पीटकर कर दी थी हत्या मौके से हो गया था फरार ,आरोपी शाह हुसैन को जयंत पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शक्तिनगर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर खुलासा किया है।