UP NEWS BHARATKIAWAAZ : - एन सी एल खड़िया परियोजना के द्वारा निशुल्क स्वास्थ परिक्षण शिविर व दवाई वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रीती सोनभद्र : - एन सी एल खड़िया परियोजना के अरुण कुमार त्यागी क्षेत्रीय महा प्रबंधक खडिया क्षेत्र के मार्ग दर्शन एवं स्टॉफ अधिकारी (कार्मिक) के दिशा निर्देशन तथा श्री अमरनाथ मालवीय स्टाफ अधिकारी (खनन ) के मुख्य आतिथ्य में खडिया क्षेत्र द्वारा सीएसआर के तहत ग्राम पंचायत चिल्काडांड के राजकिशन बस्ती में संयुक्त रूप से निशुल्क स्वास्थ परिक्षण शिविर व दवाई वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम खडिया परियोजना के स्टाफ अधिकारी (खनन) श्री अमरनाथ मालवीय ने समस्त मेडिकल स्टाफ का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया । साथ ही अपने स्वागत उद्बोधन में अमरनाथ मालवीय स्टाफ अधिकारी (खनन) ने परियोजना तथा सी एस आर के तहत किए जा रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया|
बदलते मौसम मे बढ़ती बीमारी के मद्देनजर 300 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा दवाईयां वितरीत की गई l
यहां यह उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तीन दिन पंचायतों में सभी को परिक्षण कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें l
कार्यक्रम मे खडिया परियोजना चिकित्सा दल से श्री डॉक्टर मेहुल गुप्ता एवं नेहरू शताब्दी चिकित्साल से आए स्पेशलिस्ट डॉक्टर अखिलेश सिंह , जेरीएट्रिक केयर (वरीय नागरिकों के जीवन के देखभाल प्रबंधन प्रणाली) एवं डॉक्टर अखिलेश सिंह का भी विशेष योगदान रहा एवं तथा श्री अमरेंद्र कुमार नोडल अधिकारी सीएसआर एवं उनकी टीम एवं युवा समाजसेवीं नेता मुकेश सिंह एवं श्री मनोज का विशेष योगदान रहाl
विदित हो कि प्रबंधन द्वारा अगले कुछ महीनों में और स्वास्थ शिविर आयोजित किए जाने प्रस्तावित हैं ।