सिंगरौली न्यूज़ सिंगरौली पुलिस : - सिंगरौली पुलिस का सेफ क्लिक - सुरक्षित जीवन अभियान।
थाना/चौकियों द्वारा साइबर अपराधियों की पहचान चोरी और सुरक्षित ब्राउजिंग पर क्विज, ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन को सुरक्षित रखने के उपाय,आदि पर जागरुक किया गया।
भारत की आवाज़ सिंगरौली : - मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल एवं पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना के निर्देशानुसार प्रदेशभर में चलाए जा रहे "सेफ क्लिक - सुरक्षित जीवन" अभियान के अंतर्गत सिंगरौली पुलिस द्वारा 01 फरवरी से 11 फरवरी 2025 तक साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान का प्रभावी संचालन किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव एवं सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के प्रति जागरूक करना है।
*पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में जिले के विभिन्न थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों और ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।*
*अभियान के मुख्य बिंदु*
साइबर अपराधों की रोकथाम: विभिन्न स्थानों पर जागरूकता शिविरों का आयोजन
ऑनलाइन वित्तीय सुरक्षा: पहचान चोरी और सुरक्षित ब्राउजिंग पर क्विज एवं जागरूकता सत्र
सामुदायिक सहभागिता: लोक संस्कृति के माध्यम से साइबर सुरक्षा संदेश का प्रसार
*प्रमुख कार्यक्रम एवं गतिविधियां*
स्थानीय भाषा में जागरूकता अभियान:
थाना नवानगर द्वारा बघेली भाषा में लोक संगीत के माध्यम से साइबर सुरक्षा का संदेश दिया गया।
*अस्पतालों में जागरूकता:*
दिनांक 09 फरवरी 2025 को जिला अस्पताल वैढ़न में उपस्थित लोगों को साइबर फ्रॉड के बारे में जागरुक किया गया।
*शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता सत्र:*
थाना विंध्यनगर द्वारा सरस्वती विद्यालय में खेल प्रेमियों को साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी दी गई, जिसमें 80 से अधिक लोग उपस्थित रहे।
*ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर सुरक्षा का प्रचार*:
गोरबी साप्ताहिक बाजार में ग्रामीणों को सरल भाषा में साइबर सुरक्षा उपायों से अवगत कराया गया।
गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम डिघवार बाजार में साइबर सुरक्षा पर प्रदर्शनी एवं पोस्टर प्रदर्शन किया गया, जिसमें 50-60 लोग उपस्थित रहे।
चौकी बरका क्षेत्र में ग्राम पंचायत गन्नई के लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
*लोक कला के माध्यम से साइबर सुरक्षा संदेश:*
दिनांक 09 फरवरी 2025 को निगाही तिराहे पर बघेली भाषा में लोक संगीत एवं प्रसिद्ध आदिवासी नृत्य "कर्मा" के माध्यम से लोगों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया।
*नगर निगम के सहयोग से साइबर जागरूकता*
सिंगरौली पुलिस द्वारा नगर निगम की कूड़ा-कचरा एकत्रित करने वाली गाड़ियों में साइबर जागरूकता संबंधी ऑडियो क्लिप चलवाई जा रही हैं, जिससे आमजन तक यह संदेश प्रभावी रूप से पहुंचे।
*सिंगरौली पुलिस की अपील*
"सिंगरौली पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे ऑनलाइन धोखाधड़ी से सतर्क रहें। अपने व्यक्तिगत एवं वित्तीय डेटा को सुरक्षित रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।