सिंगरौली न्यूज़ : - थाना सरई द्वारा नशे के विरुद्ध चल रहे अभियान आपरेशन प्रहार के तहत की गई कार्यवाही।
विनोद सिंह
भारत की आवाज़ सिंगरौली सरई :- पलिस अधीक्षक महोदय, सिंगरौली श्री मनीष खत्री (भापुसे), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री शिव कुमार वर्मा के निर्देशन व एसडीओपी देवसर राहुल सेयाम के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरी, जितेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम कठित कर अवैध गांज बिक्री करने वाले पर की गई कार्यवाही।
थाना का नाम थाना सरई जिला सिंगरौली
प्रेस न्यूज का शीर्षक अवैध गांजा बिक्री करने वाले पर की गई कार्यवाही
अपराध क्रमांक 87/25 धारा- 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट ।
जब्तीः-- 02 किलो गांजा कीमती 60000/-रूपये एवं एक मोटर सायकल कीमती 80000/-रूपये कुल कीमती 1,40,000 रूपये
◆ घटना विवरण दिनाँक 07/02/2025 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक नीले रंग कीहोन्डा साइन मोटरसायकल क्र. mp 66 mj 4357 में दुधमनिया होकर भुईमाड तरफ अबैध रूप से गांजा बिक्री करने हेतु जा रहे है मूखविर की सूचना पर तक्ताल पुलिस टीम रवाना कर संदेहियों को घेरोबंदी कर पकडा गया, जिनसे प्रथक प्रथक नाम पता पूछा गया जिन्होने अपना अपना नाम बालकृष्ण शाह पिता सुखराम शाह उम्र 27 27 वर्ष, कमलेश शाह पिता परशुराम शाह उम्र 34 वर्ष दोनो निवासी सितुलखुर्द थाना माडा जिला सिगंरौली के होना बताया। उक्त व्यक्तियो के पास मोटर सायकल पर रखे थैला की का तलासी ली गई। जो संदेहियों के कब्जे से एक थैला मे 02 किलो अवैध रूप से गांजा रखे पाया गया कीमती 60000 रु. एवं एक होना साइन मोटरसायकल कीमती 80000 रूपये ती जप्त किया गया।
आरोपीगणों का जुर्म धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये से आरोपीगणों को मौके से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया गया एवं अपराध सदर पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को न्याययिक हिरासत में भेजा गया।
सराहनीय भूमिका निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि प्रकाश नारायण, सउनि उपेन्द्र सिंह भदौरिया, आर. रिंकू धाकड, बबलू यादव, अकिंत शुक्ला, ओमप्रका शर्मा, सदन कुमार की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।