UP NEWS BHARAT KI AWAAZ :- संत जोसेफ़ में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र महोत्सव।
[विनोद कुमार सिंह]
भारत की आवाज़ सोनभद्र : - शक्ति नगर :- एनटीपीसी शक्तिनगर के आवासीय परिसर में स्थित संत जोसेफ़ स्कूल में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के माध्यम से गणतंत्र दिवस समारोह को उल्लासपूर्ण ढंग से मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय की शिक्षिका बेबी जॉर्ज व प्रधानाचार्य फादर डॉ0 विंसेंट परेरा ने ध्वजवंदन करते हुए राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
एतदुपरांत कक्षा 11 की छात्रा सौम्या एवं श्रेया ने सारगर्भित व तथ्यपूर्ण हिंदी तथा अंग्रेजी भाषण के द्वारा उपस्थित सभागार को ऊर्जावान बनाया। कक्षा 8 के बच्चों के द्वारा देशभक्ति पर आधारित मेरा मुल्क मेरा देश गीत की प्रस्तुति दी गई तथा कक्षा 6 के छात्रों ने देशभक्तिपरक काव्यपाठ कर उपस्थित लोगों को रोमांचित कर दिया। शिक्षिका बेबी जॉर्ज ने अपने उद्बोधन की शुरुआत तिरंगे के सम्मान में नतमस्तक होकर कहा कि हमें अपने राष्ट्र के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करनी चाहिए कि हम सब प्रगतिशील हैं एवं नित्य प्रति विकासोन्मुख हो रहे हैं।
प्रधानाचार्य फादर डॉ0 विंसेंट परेरा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि हमें केवल अपने अतीत को नहीं अपितु अपने भविष्य को भी उज्वल बनाने हेतु प्रयत्नशील रहना है। हमें अपने राष्ट्र की उपलब्धियों को देखना होगा कि जो स्वप्न हमारे नेतृत्वकर्ताओं के द्वारा देखा गया था आज हम उसे साकार कर पा रहे हैं और राष्ट्रोन्नति में योगदान दे रहे हैं। राष्ट्र के उन अमर बलिदानियों की शहादत को सदैव ही याद रखना चाहिए और पूर्ण सत्यनिष्ठा, ईमानदारी तथा दृढ़संकल्प के साथ आत्मोन्नति के मार्ग पर अग्रसर होते रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन अन्या श्रीवास्तव तथा स्नेहा ने किया, छात्रों शुभम, लक्ष्य, कनिष्क, अर्णव ने जोशीले नारों तथा जयघोष के साथ गणतंत्र महोत्सव में जोश भर दिया, इसी के साथ समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सभी शिक्षक, विद्यार्थी, शिक्षणेतर कर्मचारी तथा अभिभावक उपस्थित रहे।