SINGRAULI NEWS : - NPL में पुलिस 11 सिंगरौली क्वार्टर फाइनल में प्रवेश।
भारत की आवाज़ सिंगरौली : - नौगढ़ के मधुवन बाग स्टेडियम में स्व. रामलला बैस स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के 25 वें सत्र का पांचवें दिन का खेल संपन्न हुआ जिसका पहला मुकाबला पुलिस इलेवन सिंगरौली और शूटर इलेवन धर्सड़ा के बीच खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस इलेवन सिंगरौली ने निर्धारित 10 ओवर में 186 रन बनाए जिसके जवाब में शूटर इलेवन धरसना 123 रन बनाए । पुलिस टीम ने इस मैच को 63 रनों से जीत लिया, जिसके मैन ऑफ़ द मैच विश्वजीत कुमार रहे।
दूसरा मुकाबला वैश्य इलेवन बलियरी और नोढीया पैंथर्स के बीच खेला गया जिसमे नौड़िया पैंथर्स ने 10 ओवर में विशाल स्कोर 157 रन बनाए जिसमें जवाब मे वैश्य इलेवन बलियरी ने शानदार प्रदर्शन किया एक रोमांचक मैच खेलकर दर्शकों का दिल जीत लिया लेकिन नौड़िया पैंथर्स ने मैच को बोनस ओवर की मदद से 11 रनों से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सूरज गुप्ता रहे।
दोनों मैच के विजेताओं के बीच तीसरा मुकाबला खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस इलेवन सिंगरौली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 115 रन बनाए जिसके जवाब में नौढीया पैंथर्स ने बहुत टक्कर दी अंतिम ओवर में बोनस ओवर के बावजूद भी 12 रन नहीं बना पाई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच दीपेश बैस रहे और पुलिस की टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की।
एनपीएल आयोजन के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम सिंगरौली स्वच्छता विभाग के अधिकारी आशीष शुक्ला जी, वार्ड पार्षद रामगोपाल पाल जी, अमन बारी, राकेश सिंह , सजीत सिंह , पंकज सिंह, रामगोविन्द पुलिस विभाग, लेखचंद्र डोहर (कप्तान पुलिस 11 सिंगरौली) , संजय सोनी जी, शक्ति यादव, पंकज वैस इत्यादि उपस्थित रहे।
आयोजन कमेटी के कमेंटेटर आनंद बैस जी, आकाश डोगरे पुलिस ,राजेंद्र साकेत जी ने सहयोग किया, लाइव स्ट्रीमिंग में आकाश विश्वकर्मा, संजय वैश्य ने किया ,वही स्कोरर की भूमिका अनिल साकेत और निर्णायक की भूमिका में बिपिन मिश्रा, संजय बैस,शंकरदयाल बैस , राजेंद्र बैस सहित प्रमुख आयोजनकर्ता संजय बैस, आशीष शुक्ला, विपिन मिश्रा, इतजोगी बैस सहित एनसीसी कमेटी के सभी सदस्य एवं ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी रही।