NCL NEWS : - एनसीएल निगाही में धूमधाम से संपन्न हुआ अंतरक्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता।
भारत की आवाज़ न्यूज़ सिंगरौली : - नार्दर्न कोलफील्डस लिमिटेड के अंतर्गत निगाही क्षेत्र में आज दिनांक 21.01.2025 को कंपनी स्तरीय अंतरक्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में एन. सी. एल. के निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार उपस्थित रहे।
निगाही क्षेत्र की तरफ से महाप्रबंधक(वि०एवं यां०) श्री रणधीर सिंह द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का सम्मान किया गया । इस दौरान अतिथियों के समक्ष महिला एवं पुरुष वर्ग द्वारा रिले रेस, साइकिल रेस एवं पिचर रेस का आयोजन किया गया साथ ही डीएवी एवं डीपीएस निगाही के बच्चों द्वारा रंगारग संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
गौतलब है कि दो दिवसीय उक्त प्रतियोगिता में 38 इवेंट में एन.सी.एल. के अंतर्गत 13 क्षेत्रों के खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रत्येक इवेंट के अंको के आधार पर जयंत क्षेत्र द्वारा प्रथम, अमलोरी क्षेत्र द्वारा द्वितीय एवं मुख्यालय द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। व्यक्तिगत पुरुष वर्ग में मुख्यालय से श्री यश वर्मा एवं महिला वर्ग में अमलोरी क्षेत्र से श्रीमती तृप्ति पुरी द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया
अपने उदबोधन के दौरान मुख्य अतिथि श्री मनीष कुमार, निदेशक(कार्मिक) द्वारा सभी खिलाडियों को और अधिक एवं बेहतर प्रदर्शन करके कंपनी को गौरवान्वित करने का आग्रह किया गया साथ आश्वासन दिया गया कि खेलो की तैयारी करने के लिए जितनी भी सुविधाए चाहिए वो कंपनी द्वारा प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही मुख्या अतिथि द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।
समापन समारोह के दौरान एन.सी.एल. जे.सी.सी. सदस्यों के साथ स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्यगण, सीएमओएआई के महासचिव श्री सर्वेश सिंह, निगाही क्षेत्र के जे.सी.सी. सदस्यगण, समस्त विभागाध्यक्ष, अन्य क्षेत्रो से आये खिलाड़ियों के साथ रेफरी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।