SINGRAULI NEWS :- नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन ने ठंड से बचाव के लिए बच्चियों को ऊलेन जैकेट का वितरण कर महिला जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया।
VINOD KUMAR SINGH
भारत की आवाज़ - सिंगरौली मध्य प्रदेश - जयंत : - दिनांक 18/12/2024 दिन बुधवार को नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ.नूपुर धमीजा के निर्देश पर जिलाध्यक्षा किरन सिंह के नेतृत्व में एवं जिला उपाध्यक्षा संध्या सिंह के सहयोग से कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए बच्चियों को ऊलेन जैकेट का वितरण किया गया है।साथ ही महिला जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन जिला सिंगरौली के द्वारा सांय 3 .00 बजे बी 392 सेक्टर 4 जयंत सिंगरौली में आयोजित किया गया।
आयोजित बैठक कार्यक्रम में श्रीमती किरन सिंह, श्रीमती संध्या सिंह, श्रीमती डिम्पल पोद्दार,श्रीमती मीरा सिंह , श्रीमती निधि कौशल, श्रीमती संगीता सिंह व श्रीमती स्वर्णिमा सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं अपने संबोधन में उपस्थित सभी महिलाओं एवं बच्चियों को संस्था कि राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती डा नूपुर धमीजा रंजन जी के द्वारा समाज में महिलाओं के उत्थान के लिए संस्था के माध्यम से किये जाने वाले कार्यों तथा संस्था के उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में जयंत,सिंगरौली की महिलाएं एवं बच्चियां उपस्थित रहीं।