सिंगरौली न्यूज़ : - नवानगर थाने इलाके में संचालित सभी डीजे मालिकों को बुलाया गया थाने।
(VINOD SINGH)
भारत की आवाज़ सिंगरौली :- नवानगर :- नवानगर थाने इलाके में संचालित सभी डीजे मालिकों को बुलाया गया थाने में बुलाकर थाना प्रभारी डाक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ने सभी को दी समझाईस, सभी डीजे मालिक एसडीएम के अनुमति के बाद ही रात 10 बजे तक बजा सकते हैं डीजे, पालन न करने वाले डीजे संचालकों के ऊपर की जाएगी कड़ी कानूनी करवाई,1 दर्जन नवानगर थाने इलाके में संचालित है डीजे बक्सा।