SINGRAULI ब्रेकिंग न्यूज़ एनसीएल जयंत ठेकेदार के बनाए निजी तालाब में गिरी सी.आई.एस.एफ की गाड़ी एक की मौत।
BHARAT KI AWAAZ :- सिंगरौली :- जयंत :- प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी एनसीएल कॉन्टेक्टर उधव कुशवाहा के द्वारा बनाए गए तालाब में बीती रात ड्यूटी कर रहे एनटीपीसी प्लांट के सीआईएस एफ की बोलेरो गाड़ी पानी भरे तालाब में गिर गई जिससे एक सीआईएसएफ कर्मी की मौत हो गई एक सीआईएस एफ कर्मी और ड्राइवर सुरक्षित बताए जा रहें हैं।
घटना जयंत चौकी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 के NPCC कॉलोनी के सामने हुई थी।