SINGRAULI NEWS :- करियर और सुरक्षा को लेकर इनमोसा ने केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन।
VINOD KUMAR SINGH
BHARAT KI AWAAZ NEWS :- सिंगरौली : - मोरवा : - एन सी एल के इनमोसा के सदस्यों ने अपने करियर और सुरक्षा को लेकर सिंगरौली दौरे पर आए केन्द्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे से मोरवा में शिष्टाचार मुलाकात करते हुए अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य रूप से रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट होल्डर का प्रमोशन एवं एनसीएल में एयर एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराने को लेकर वार्ता भी हुई।
इनमोसा के सदस्यों ने बताया की मंत्री जी द्वारा हमारी प्रमुख माँगो पर सकरात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।