NCL NEWS: - मिनी रत्न कंपनी के एन सी एल के जयंत परियोजना कार्यालय के ठीक सामने बने जयंत रोज गार्डन में फैल रहा दुर्गंध पार्क में आने वाले लोगों का हुआ जीना बेहाल जिम्मेदारों की लापरवाही हो रही उजागर खुले में रखा हुआ है खाद बनाने के लिए अपशिष्ट पदार्थ।
भारत की आवाज़ न्यूज़ :- सिंगरौली - जयंत - मिनी रत्न कंपनी एनसीएल जयंत परियोजना अंतर्गत आने वाले रोज गार्डन पार्क में खाद बनाने को लेकर ड्रम में अपशिष्ट पदार्थ खुले में रखने से दुर्गंध हो रही है जिससे पार्क में आने वाले लोगों का हुआ जीना बेहाल हो जाता है।
रोज गार्डन पार्क जयंत में आने जाने वाले लोगों का कहना है कि खाद बनाने वाली जो सामग्री है वह ड्रम के अंदर खुले में रख दिया गया है
जिससे पार्क में दुर्गंध फैल रही है जिसके कारण लोगों को दिक्कतें आ रही है छोटी सी लापरवाही के कारण लोगों का जीना बेहाल कर रखा है।