NCL News - मिनी रत्न कंपनी एन सी एल अधिकारीयों के प्रताड़ना से तंग आकर कर्मचारी ने किया आत्महत्या - यूनियन नेताओं का आरोप।
भारत की आवाज़ - सिंगरौली - मिनी रत्न कंपनी एन सी एल अमलोरी परियोजना के कर्मचारी राजकुमार वर्मा जो वेल्डर के पद पर कार्यरत थे जिनकी नौकरी भी केवल 6 महीने और बची हुई थी उस कर्मचारी के द्वारा अपने अधिकारीयों के प्रताड़ना से तंग आकर एन सी एल अमलोरी परियोजना के कर्मचारी राजकुमार वर्मा ने आत्महत्या कर लिया है जिनकी मौके ही मौत हो गई है।
मृतक के परिजन का आरोप है की मृतक अपने अधिकारीयों के प्रताड़ना से परेशान थे जिसके कारण आज उन्होंने आत्महत्या कर लिया है।
मृतक के परिजन अधिकारीयों पर कार्यवाही की मांग रहे है।
मृतक राज कुमार वर्मा ने आत्महत्या के पहले एक पत्र भी लिखा हुआ हैं जिसमे एन सी एल अमलोरी परियोजना के तीन अधिकारियों के नाम भी लिखे हुए है।
मृतक राज कुमार वर्मा एन सी एल के अमलोरी परियोजना में वेल्डर के पद पर कार्य कर रहे थे।
नवानगर पुलिस जांच कर रही हैं आत्महत्या करने का वजह क्या है तब किलियर हो पाऐगा।
एनसीएल यूनियन के नेता और मृतक के परिजन फिलहाल एनसीएल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे ।