Breaking News मिनी रत्न कंपनी एन सी एल के परियोजना में बड़ा हादसा एक बार फिर प्रबंधक की बड़ी लापरवाही आई सामने।
VINOD SINGH
भारत की आवाज़ सिंगरौली - मिनी रत्न कंपनी एचसीएल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही हुई उजागर एनसीएल के अमलोरी परियोजना में एक बार फिर होल पैक डंपर कोयला लोड होल पैक डंफर पलट गया है।
सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार एन सी एल के अमलोरी परियोजना में आज सुबह सुबह पुरेवा एस्ट में कोयला लोड़ डंपर पलट गया है।
ऑपरेटर सुरक्षित बताया जा रहा है,ऑपरेटर का नाम नीरज बताया जा रहा है ऑपरेटर की, बचाव टीम मौके पर पहुंच गई थी,एम्बुलेंस को कॉल कर दिया गया था।
एन सी एल आए दिन हो रहे है हादसे ऐसे प्रबंधक को और ध्यान देने की जरूरत है