SINGRAULI NEWS NCL :- दूसरे दिन भी सीबीआई की कार्यवाही जारी।
एनसीएल के निर्देशक समेत मुख्य सतर्कता अधिकारी के यहां सोमवार सुबह दी दबिश
रविवार दिनभर एनसीएल के अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि सोमवार को भी सीबीआई की गाज एनसीएल के नामचीन अधिकारियों के यहां पड़ सकती है।
जानकारी अनुसार सोमवार सुबह 6 बजे ही सीबीआई की टीम एनसीएल के निदेशक तकनीक योजना एवं परियोजना सुनील प्रसाद समेत मुख्य सतर्कता अधिकारी रवींद्र प्रसाद के यहां धमक गई। बताया जाता है कि रवींद्र प्रसाद अपने घर से नदारत मिले। इसके बाद स्थानीय पुलिस टीम को उनके घर पर तैनात कर दिया गया है।