SINGRAULI NEWS :- खुले में पाए गए पांच बोरवेल पंचायत के जिम्मेदारों ने बड़े अधिकारियों को भेजा गलत जानकारी।
भारत की आवाज़ : -सिंगरौली :- देवसर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कठदहा की जानकारी उपयंन्री व रोजगार सहायक के द्वारा जिले व ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों को गलत जानकारी दी गई है।
जबकि कठदहा पंचायत के मटिया गांव में पांच बोरवेल सरकारी व प्राइवेट करके बिना उपयोग का खुले पड़े हुए हैं।
1. मटिया मां ज्वालामुखी देवी के पास,
2. बाबू वैश्य के घर के पास मटिया सेकंड पार्ट,
3. ठाकुर यादव के घर के पास,
4. नेवरी यादव के घर के पास,
5. मोहन लाल यादव के घर के पास,