SINGRAULI NEWS :- बी एम एस के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर सी डब्ल्यू एस शाखा के अध्यक्ष ने कार्यालय में किया गया ध्वजारोहण।
भारत की आवाज़ :- सिंगरौली।। जयंत।। भारतीय मजदूर संघ के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर सी डब्ल्यू एस शाखा के अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह चौहान के नेतृत्व में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया ध्वजारोहण कार्यक्रम सी डब्ल्यू एस शाखा के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा भारतीय मजदूर संघ के 70वें स्थापना दिवस पर भारतीय मजदूर संघ के 70वें वर्ष पर पहुंचने की संघर्षों विचार रखा।
इस कार्यक्रम मुख्य रूप से शाखा अध्यक्ष श्री वीर बहादुर सिंह चौहान,शाखा सचिव श्री पुरुषोत्तम कुमार, श्री मुरारी लाल, श्री ए के जौहरी,श्री ब्रजेश चौधरी, श्री धीरेन्द्र नाथ महतो, श्री उमेश कुमार सोनी,श्री कमलेश कुमार, श्री रतन साव,श्री ओ पी सिंह,श्री संतोष कुमार सिंह, श्री दिलेंद्र मुंडा,श्री रमैया जी एवं में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।