SGRL NEWS :- राजस्व महाअभियान के दौरान किया जा रहा है राजस्व प्रकरणो का निराकरण।
ग्राम पंचायत सिद्धि खुर्द में आयोजित शिविर का एसडीएम ने किया निरीक्षण.
19 जुलाई 2024
भारत की आवाज़ न्यूज़ सिंगरौली। भू स्वामियों के हित में त्वारित एवं आसान सेवाएं देने के उद्देश्य से राजस्व महाअभियान 2.0 का सम्पर्ण सिंगरौली में आयोजन किया जा रहा है।
अभियान के दौरान किसानो की सुविधओं और लंबित राजस्व प्रकरणो का समय सीमा में निराकरण किया जा रहा है।
विदित हो कि 18 जुलाई से 31 अगस्त तक राजस्व महाअभियान संचालित किया गया है अभियान के दौरान उपस्थित राजस्व अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा किसानों को बी-1 का वाचन किया जा रहा है।
साथ ही शिविर में अविवादित नामातरण, वटनवारा, सीमांकन, समंग्र ई केवईसी के प्रकरणो तथा पीएम किसान सम्मान निधि के लंबित प्रकरणो का निराकरण किया जा रहा है।
अभियान में संबंधित क्षेत्रों के जन प्रतिनिधियों के उपस्थिति में किसानों के समस्याओं का निराकरण किये जा रहे है।
सिंगरौली तहसील क्षेत्रांतर्गत के ग्राम पंचायत मझौली एवं सिद्धिखुर्द में उपखण्ड अधिकारी सृजन बर्मा के द्वारा पहुचकर शिविर का अवलोकन किया गया। एवं उपस्थित राजस्व अमले को दिशा निर्देश दिये गये।
Jansampark Madhya Pradesh
उत्तराखंड : रुद्रप्रयाग में 65 करोड़ रुपए से बन रहा प्रदेश का पहला सिग्नेचर ब्रिज गिरा।
आज भारी लोड की वजह से 110 मीटर लंबे पुल का एक हिस्सा टूट गया।
आज भारी लोड की वजह से 110 मीटर लंबे पुल का एक हिस्सा टूट गया।
https://youtu.be/NiibYbEN5eQ?si=jzKAtidLyrTwOPdR