लोक पथ ऐप जो की सड़को की शिकायत कर के उसे मरम्मत करवाने में मदत्त करता है।
कैसे आप इस ऐप में शिकायत कर सकते है जिससे आप और आप के चाहने वाले लोगो को सड़को की गड्ढे में जाने की समस्या ना हो और वे सुरक्षित रहे।
इस ऐप को डाउनलोड कर (जो की ये ऐप का लिंक नीचे दिया गया है और आप इसे प्लेस्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है) अपने मोबाइल नंबर से लिंक कर के उस स्थान में जाने होगा जहा आप रोड के गड्ढे की मरम्मत करना चाहते है ये ऐप gps location se आप का रोड देख लेगा फिर आप को फ़ोटो ले के अपलोड करना होगा और उस रोड़ की स्थिति देनी होगी जिससे आप का complaint रजिस्टर कर लिया जाएगा
(https://play.google.com/store/apps/details?id=in.mpsedc.road)
फिर जैसे ही रोड बन जाएगा या वेटिंग पीरियड में होगा तो आपको इस एप्लीकेशन से सूचित या नोटिफिकेशन दिया जाएगा