SINGRAULI NEWS :- जयंत मेन रोड़ पर संचालित शराब दुकान संचालक नाबालिक बच्चे से कराते है काम विडियो हुआ वायरल।
BHARAT KI AWAAZ :- सिंगरौली : - जयंत :- जयंत चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मेन रोड़ पर संचालित शराब दुकान संचालक का नाबालिक बच्चे से काम कराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।
जयंत परिक्षेत्र अंतर्गत सीडब्ल्यूएस आवासीय गेट के सामने स्थित शराब की दुकान में नाबालिग से कार्य कराने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में ये स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि शराब की दुकान की छत पर चढ़ा एक नाबालिग छत की शीट पर झाडू लगाकर साफ- सफाई कर रहा है। इस वायरल वीडियो को लेकर कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त शराब की दुकान में नाबालिगों को कुछ पैसों का लालच देकर न सिर्फ काम कराया जाता है बल्कि उन्हें नशे की लत भी लगवायी जाती है। ऐसे में इस मामले की जांच होनी चाहिए।
शराब दुकान में नाबालिक बच्चे से दुकान कि सफाई करावा जा रहा है इस मामले में अभी तक जिला आबकारी अधिकारी के ओर से कोई बयान इस मामले पर सामने नहीं आया है।
वायलर वीडियो देखे।