National News :- अनारक्षित स्पेशल ट्रेन की पहली ट्रिप 02 मई को बांद्रा टर्मिनस से एवं 03 मई को रीवा से चलेगी.
पश्चिम मध्य रेल, मुख्यालय प्रेस विज्ञप्ति 062/2024 दिनाँक 01.05.2024
अनारक्षित स्पेशल ट्रेन की पहली ट्रिप 02 मई को बांद्रा टर्मिनस से एवं 03 मई को रीवा से चलेगी.
VINOD KUMAR SINGH
भारत की आवाज़ न्यूज़ :- जबलपुर 01 मई। रेलवे द्वारा जनरल रेल यात्रियों के लिए अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए बांद्रा टर्मिनस-रीवा स्टेशन के बीच स्पेशल किराये पर अनारक्षित सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे। यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन की पहली ट्रिप 02 मई को बांद्रा टर्मिनस से एवं 03 मई को रीवा से चल रही है।
अनारक्षित स्पेशल ट्रेन की जानकारी इस प्रकार है :- ट्रेन संख्या 09129 बांद्रा टर्मिनस-रीवा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से तड़के 04:30 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशनों से होते हुए इटारसी रात्रि 21:26 बजे, जबलपुर मध्य रात्रि 01:35 बजे, कटनी 03:30 बजे, मैहर 04:36 बजे, सतना 05:25 बजे और प्रातः 07:00 बजे रीवा पहुंचेगी। यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 2, 9,16, 23 एवं 30 मई और 06, 13, 20 एवं 27 जून 2024 तक चलेगी। ट्रेन संख्या 09130 रीवा-बांद्रा टर्मिनस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को रीवा से 11:00 बजे प्रस्थान कर सतना 12:50 बजे, मैहर 13 :15 बजे, कटनी 14:10 बजे, जबलपुर 15:35 बजे, इटारसी 20:45 बजे पहुँचकर अन्य स्टेशनों से होते हुए और अगले दिन 12:15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 3, 10,17, 24 एवं 31 मई और 07, 14, 21 एवं 28 जून 2024 तक चलेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोईसर, वापी, वलसाड, भेस्तान, चलथान, बारडोली, नंदुरबार, पालधी, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना स्टेशन पर रुकेगी।
ट्रेन के ठहराव एवं समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर।