MP NEWS :- BHARAT KI AWAAZ : - पत्रकार पर फायर करने वाले अपराधियों के पकड़े जाने पर पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक का आभार जताया।
BHARAT KI AWAAZ// सतना// बीते दो दिवस पूर्व देर रात वरिष्ट पत्रकार अमित सिंह सेंगर के ऊपर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला करने की नीयत से हवाई फायर किया, जिसको लेकर पत्रकारों ने आईजी रीवा और एसपी सतना से मुलाकात की, और पूरी घटना पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की, सतना कोलगवा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय पेश किया, जहां से आरोपी जेल भेजा गया, इसको लेकर पत्रकारों ने आज पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।