21 सूत्री मांगों को लेकर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन।
VINOD KUMAR SINGH
भारत की आवाज़ न्यूज़ : - रीवा :- मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा 21 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर प्रतिभा पाल की अनुपस्थिति में यह ज्ञापन उनके प्रतिनिधि तहसीलदार यतीश शुक्ला को दिया गया। इस दौरान मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी ने बताया है कि 21 सूत्री मांगों में प्रमुख रूप से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग लंबे समय से लंबित है। इसके लिए राज्य सरकार ने एक कमेटी भी बनाई , लेकिन उस कमेटी की आज तक बैठक नहीं हो पाई। इसके अलावा भोपाल स्थित मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की भूमि वापस होने की बात कही गई है, इसमें बताया गया है कि मालवीय नगर भोपाल स्थित विशाल पत्रकार भवन को 18 महीने पहले कमलनाथ की कांग्रेस सरकार ने ध्वस्त कर भूमि ले ली थी वह भूमि जिस पर पिछले 50 सालों से अधिक साल तक श्रमजीवी पत्रकारों बैठकर काम करते थे,वह भूमि हम लोगों को दिलाई जाए।
इसके अलावा श्रम विभाग के सहयोग से कमेटीया बनाने, संभाग व जिला स्तर पर श्रमजीवी पत्रकार प्रकोष्ठ बनाने, आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ दिलाने, श्रमजीवी पत्रकार कल्याण आयोग का गठन करने तहसील स्तर पर सूचना सहायक नियुक्त किए जाने, टोल नाको पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्ड पर छूट प्रदान करने, समाचार पत्रों तथा पत्रकारों को जीएसटी से मुक्त रखना आदि मांगो को लेकर ज्ञापन सोपा गया। इस संबंध में राज्यपाल से मांग की गई है कि सभी 21 सूत्री मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाए। उक्त अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश त्रिपाठी, जिला महासचिव श्री प्रकाश तोमर, सचिव नंद तिवारी , विश्वनाथ बाबा , अविनाश पासी, राजेश विश्वकर्मा, राजेश नामदेव, पुनीत वर्मा, मुस्ताक खान आदि मौजूद थे।