Singrauli News DGMS का एन सी एल के निगाही परियोजना में बड़ा एक्शन दूसरे परियोजनाओं में मचा हड़कंप।
भारत की आवाज़ :- सिंगरौली।। मिनी रत्न कंपनी एनसीएल के निगाही परियोजना में बीते दिनों होल पैक डंफर और बोलेरो में एक्सीडेंट होने से मिनी रत्न कंपनी एन सी एल कंपनी में बवाल मचा हुआ है।
जिसके बाद डी.जी.एम.एस वाराणसी की टीम एनसीएल के परियोजनाओं में विभिन्न क्षेत्रों का निरक्षण करने पहुंची हुई है।
DGMS की टीम मिनी रत्न कंपनी एनसीएल के निगाही परियोजना के खदान क्षेत्र का निरक्षण किया है जहा पर DGMS टीम को निरीक्षण करने के दौरान कमियां मिली है एन सी एल कंपनी से जुड़े सूत्रों से पता चला है की DGMS कि टीम ने निगाही परियोजना खदान में चलने वाले 190 टन के 42 होल पैक डंफर को तत्काल एक्शन लेते हुए बंद करवा दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खदानों में 190 टन के होल पैक डंफर को चलने के लिए व्यवस्थित ढंग से हॉल रोड़ नहीं पाया गया जिसके बाद DGMS कि टीम ने निगाही परियोजना खदान क्षेत्र में 190 टन के 42 होल पैक डंफर को चलने से बंद कर दिया है।