Singrauli News BHARAT KI AWAAZ :- नारी शक्ति एक नई पहल संस्था संस्थापिका एडवोकेट डॉ नूपुर धमीजा का एक दिवसीय सिंगरौली दौरा संपन्न हुआ।
रक्तदान शिविर,बैठक,आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कक्षाएं सहित कई कार्यक्रमों में हुई सम्मिलित।
रक्तदान शिविर,बैठक,आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कक्षाएं सहित कई कार्यक्रमों में हुई सम्मिलित।
[VINOD SINGH :- BHARAT KI AWAAZ]
सिंगरौली। नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की संस्थापिका एवं हाईकोर्ट जबलपुर एडवोकेट नूपुर धमीजा का दिन शनिवार को जिले में एक दिवसीय दौरा हुआ
जिसमे कई कार्यक्रमों में सम्मिलित हुई जैसे कि नेहरू हॉस्पिटल जयंत में रक्तदान शिविर कार्यक्रम एवम संस्था के पदाधिकारियों एवम सदस्यों के साथ बैठक,डीएवी स्कूल सीडब्ल्यूए जयंत एवं केंद्रीय विद्यालय जयंत में बच्चो को आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कक्षाएं में सम्मिलित हुई।
कार्यक्रम दौरान इस संस्था की संस्थापिका नूपुर धमीजा ने देश , प्रदेश सहित जिले में संस्था द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया गया तथा महिलाए एवम बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार के पीछे स्वयं और बच्चो के माता पिता की कही न कही गलती होती है नूपुर धमीजा ने बताया कि वर्तमान समय में महिलाए मोबाइल फोन में अपना ज्यादा समय व्यतीत कर रही है इससे उनके बच्चो पर नकरात्मक प्रभाव का असर पड़ रहा है महिलाए मोबाइल फोन में कम समय दे और अपने बच्चो का विशेष रूप से ध्यान दे उन्हे जरूरत पड़ने पर ही मोबाइल फोन का उपयोग करने के लिए कहे ।
वही प्रदेश भर में नारी शक्ति एक नई पहल संस्था का प्रत्येक वर्ष सिंगरौली जिले की टीम का उत्कृष्ठ कार्य रहता है और हमे दिल्ली , भोपाल में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाता है इसके लिए उन्होंने सिंगरौली जिले की अध्यक्ष किरण सिंह एवम उनकी पूरी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि महिलाए एवम बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार पर निशुल्क न्याय दिलाना और आरोपियों के ऊपर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का कार्य हम करते है तथा महिलाए अपनी सुरक्षा करने के लिए अलर्ट रहे और अपने बच्चो को आत्म सुरक्षा मार्शल आर्ट्स कराते सिखाए और अपने बच्चो के अंदर सकारात्मक सोच ऊर्जा के साथ कार्य कर और उन्हें भी प्रेरित करे कार्यक्रम का सफल संचालन सक्रिय पदाधिकारी शशिपाल सिंह द्वारा किया गया ।
इस मौके पर संस्था के लाइजनिंग अधिकारी एवं शासकीय वकील हाईकोर्ट जबलपुर सुधाकर पटेल, छिदवाड़ा जिलाध्यक्ष तरुण तिवारी ,पत्नी कृति तरुण तिवारी, रिलायंस कंपनी शासन अधिकारी वीएन मूर्ति, डीएवी सीडब्ल्यूएस जयंत प्राचार्य एके श्रीवास्तव , केंद्रीय विद्यालय जयंत प्राचार्य मुकेश सिंह भदौरिया,बीएमएस सचिव दुधिचुआ सुरजीत सिंह, मीडिया प्रभारी एवं लाइजनिंग ऑफिसर सिंगरौली विनोद सिंह , नागेंद्र नाथ सिंह , आलोक कुमार, सिंगरौली संस्था की टीम जिसमे अध्यक्ष किरन सिंह ,डिंपल पोद्दार , रूपा सिल,कविता सिंह , सविता सिंह ,चरनजीत कौर , जिला उपाध्यक्ष संध्या सिंह, स्वर्णिमा सिंह , जयमाला सिंह , नीरू दे , निशु कुमारी, मीना कुमारी , कुमारी अशर्वा,संचिता पासवान , मीरा सिंह,निधि कौशल, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।