National News :- सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद उत्तराखंड में पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स पर लगा बैन।
भारत की आवाज़ न्यूज़ : - सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद पतंजलि को उत्तराखंड सरकार से भी झटका लगा है. उत्तराखंड औषधि नियंत्रण विभाग के लाइसेंस प्राधिकरण ने पतंजलि की दिव्य फार्मेसी कंपनी के 14 प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिया।
उत्तराखंड सरकार ने पतंजलि के दिव्य फर्मेसी के 14 प्रोडक्ट्स पर भ्रामक विज्ञापन के कारण बैन लगाया है।
पतंजलि के 14 बैन प्रोडक्ट की लिस्ट।
1-श्वासारि वटी, 2-श्वासारि प्रवाही, 3-मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, 4-वासारि गोल्ड, 5-दिव्य ब्रोंकोम, 6-श्वासारि अवलेह, 7-मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पॉवर, 8-पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप, 9-लिवामृत एडवांस, 10-लिपिडोम, 11-मधुग्रिट, 12-आईग्रिट गोल्ड, 13-लिवोग्रिट 14- बीपी ग्रिट