MP News : - टनल चेक पोस्ट में चेकिंग के दौरन एक लाख बासठ हजार आठ सौ रुः नगदी जप्त।
भारत की आवाज़ न्यूज़ : - आगामी 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव मे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुढ़ रीवा सीधी मार्ग सीमा टनल के पास बनाए गए चेक पोस्ट में तैनात एस एस टी व एफ एस टी 2 टीम SST, FST-2 . व गुढ़ थाना के ए यस आई तीरथ सिंह , पुरुषोतम सिंह व राजकुमार गुप्ता के जाँच के दौरान Gurh -75 की संयुक्त कार्यवाही में कल और आज रात 12.10 बजे बदवार टनल चेक पोस्ट पर रुपए 162800/ एक लाख बासठ हजार आठ सौ रुपए जप्त किए गए। इस दौरान हुंडई क्रेटा कंपनी की कार थी जिससे माल जप्त हुआ है। तथा आरोपी का नाम शुभम चौरसिया पिता अनिल चौरसिया निवासी 102/2 संजय नगर आगरा रोड उज्जैन का बताया गया है जिसके ऊपर कार्यवाही की जा रही है।