Singrauli News :- जयंत मेन रोड़ पर बड़ा हादसा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच राहत कार्य में जुटे कोई हताहत नही।
भारत की आवाज़ //सिंगरौली।। जयंत चौकी क्षेत्र के CWS कॉलोनी मेन गेट पर कोयला टेलर वाहन चालक के नशे में होने कारण टेलर वाहन क्रमांक UP 53 HT 8944 का 11000 हाइटटेंशन पोल में जोड़दार टक्कर हो गई।
आइडियल बारूद कंपनी का विद्युत सप्लाई हुआ बंद।
टेलर के जोरदार टक्कर के कारण बारूद कंपनी का विद्युत सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गया इस हादसे मे किसी के जान की हानी नही हुई।