Singrauli News : - आदर्श आचार संहिता लागु होते ही नगर निगम उतरा सड़कों पर हटाए गए फ्लैक्स बोर्ड।
नगर निगम प्रशासन शासकीय भवनों एवं खम्भो से हटाया फ्लैक्स बोर्ड
BHARAT KI AWAAZ :- सिंगरौली :- लोकसभा चुनाव कोलेकर 16 मार्च 2024 से आदर्श आचार संहिता लागू होते ही लोकसभा आम चुनाव - 2024 को देखते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता पालन कराने हेतु नगर निगम सिंगरौली उपायुक्त सत्यम मिश्रा के मार्गदर्शन में टीम गठित करके शासकीय भवनों व सड़क के किनारे खम्भे मे लगे हुये फ्लेक्स - बैनर हटाया जा रहा है और वही संकीर्न सड़को से अतिक्रमण को खाली कराकर आम जनमानस को आने-जाने में राहत मिली और लोगों को हिदायत दिया गया कि शासकीय भवन व बिजली खम्भे मे फ्लेक्स बैनर प्रचार प्रसार इत्यादि की सामग्री बिना अनुमति के न लगाये और लगाने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
उक्त कार्यवाही में उप स्वच्छता पर्यवेक्षक अशोक त्रिपाठी, सीटाडेल प्रबंधक रावेद्र सिंह, जोनल इंचार्ज विवेक सिंह, सीएमडी इंचार्ज रोहित चौरसिया सहित भारी संख्या में सफाई मित्र मौजूद रहे।
WWW.BHARATKIAWAAZ.IN