Singrauli News :- जयंत वार्ड क्रमांक 17 में चल रहे है क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन एम पी सीसी बना विजेता उप-विजेता रहा सेक्टर 4.
भारत की आवाज़ //सिंगरौली।। जयंत क्षेत्र के सेक्टर 4 कॉलोनी में आयोजित हुए क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल दिन के मुकाबले में एनपीसीसी कॉलोनी एवं सेक्टर 4 कॉलोनी के बीच खेला गया जहा एनपीसीसी कॉलोनी विजेता रहा उप-विजेता सेक्टर 4 कॉलोनी रहा।
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जयंत भाजपा के मंडल अध्यक्ष संदीप झा व विशाल सिंह मैनेजर पर्सनल विभाग, वार्ड 17 के प्रभारी एवं मंडल उपाध्यक्ष विनोद सिंह, राजेन्द्र बहादुर सिंह, अयोध्या मिश्रा,वार्ड क्रमांक 17 के युवा नेता मंदीप सिंह,राकेश सिंह,मोहित सिंह,सहित कॉलोनी की महिलाएं व सैकड़ों बच्चे मौजूद रहे।
कार्यक्रम के आयोजन करता रहे मंदीप सिंह,राकेश सिंह,जरार खान,सोनु सिंह,प्रकाश मिश्रा,दीपक वर्मा,एवं उनकी टीम।