BHARAT KI AWAAZ BJP News जिन सांसदों को विधानसभा में टिकट दी गई थी वह चाहे हारे हो या जीते हो उनको लोकसभा टिकट नहीं दी जाएगी : अहम निर्णय।
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कल रात अहम फैसला लिया गया कि विधानसभा चुनाव में जिन सांसदों को विधानसभा लड़ने के लिए टिकट दी गई थी वह चाहे विधानसभा में जीते हो या हारे हो उन सभी सांसदों को लोकसभा की टिकट नहीं दी जाएगी। कल दिल्ली भाजपा कार्यालय चुनाव समिति की बैठक हुई बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया। सूत्र।
लोकसभा चुनावों के लिए राजस्थान के टिकटों की पहली सूची आज शुक्रवार जारी होने संभावना है।
ये बैठक नई दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई ये बैठक लगभग चार घंटे चली।
सीईसी की मीटिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ जब सिंह भी मौजूद रहे. इस बैठक में अप्रैल-मई में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया।