National News : - मोदी सरकार होली से पहले राशन कार्डधारकों को देंगे बड़ी सौगात.
BHARAT KI AWAAZ :- दिल्ली। गरीबों के लिए केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही श्रीअन्न योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। होली से पहले केंद्र सरकार गेहूं-चावल और बाजरा के अलावा अब ज्वार भी बांटेगी मार्च से अन्त्योदय व पात्र ग्रहस्थी कार्ड धारकों को सरकारी राशन दुकानों पर गेहूं व चावल के अलावा बाजरा और ज्वार का भी वितरण किया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। अधिक से अधिक लोगों के आहार में मोटे अनाज को शामिल किए जाने के उद्देश्य से सभी राशन कार्ड धारकों को सरकारी राशन की दुकानों से मुफ्त बाजरा भी दिया जाएगा।