IDL कंपनी में धरने पर बैठे मजदूरों का टूटा टैंट।
भारत की आवाज़ डिजिटल डेस्क ।।जयंत।। IDL कंपनी के गेट पर कईयों दिनों से अपनी मांगो को लेकर धरना दे रहे मजदूरों का बारिश होने के कारण टैंट टूट गया तेज बारिश होने के कारण टैंट के निचे ज्यादा मजदूर वर्ग मौजूद थे लेकिन गनिमत रही कि किसी भी मजदूर को चोट नहीं लगी।
IDL कंपनी के कर्मचारी वंसी कुशवाहा ने टैंट बनवाने में मजदूरों का सहयोग किया।