जिम्मेदारों कि बड़ी लापरवाही गांव में दहशत का माहौल रहवासियों के जान का बढ़ा खतरा।
वन विभाग के जिम्मेदार हुए लापता
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा, रविकांत पनिका
भारत की आवाज़ डिजिटल डेस्क ।।बैढ़न।। जिला मुख्यालय से 40किलोमीटर दूर माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पडरी राजाटोला, पडरी खूटा टोला के रहवासियों को जंगली भालूओं से जान का खतरा बढ़ गया है।
आपको बता दें कि माड़ा क्षेत्र के वन विभाग की यह बड़ी लापरवाही है जिसके कारण ग्रामीण लोग दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हो गए हैं वन विभाग समय रहते जंगली भालु को गांव से बाहर नहीं निकालता हैं तो आगे चलकर अभी कितने लोगों को यह भालु अपना शिकार बनाएंगे जिससे लोगों को अपने जान का खतरा बढ़ गया है।
आपको बता दें सिंगरौली मिरर समाचार के माध्यम से इसी भालु के द्वारा सुषमा नामक महिला को घायल होने का खबर प्रकाशित किया गया था लेकिन उसके बाद भी माड़ा वन विभाग के जिम्मेदारों को अभी तक होश नहीं आया हैं या फिर होश में आना ही नहीं चाहते है।