केन्द्रीय कर्मशाला जयंत में 49 युवाओं का एकवर्षीय प्रशिक्षण हुआ पूर्ण।
भारत की आवाज़ डिजिटल डेस्क ।।जयंत।। एन.सी.एल के केन्द्रीय कर्मशाला जयंत में स्किल इंडिया के तहत एन.सी.एल शिक्षुता प्रशिक्षु अधिनियम 1961,शिक्षुता प्रशिक्षु नियम 1992 एवं संशोधन अधिनियम 2014 के तहत केन्द्रीय कर्मशाला जयंत में सभी इलेक्ट्रीशियन, फिटर एवं वेल्डर ट्रेड के 49 प्रशिक्षुओं को उन्नत एवं व्यवहारिक तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया है।
जिससे सभी प्रशिक्षुओं के लिए रोजगार व स्वरोजगार के अनेक अवसर खुलेंगे जिसमें केन्द्रीय कर्मशाला जयंत के 49 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय कर्मशाला जयंत में प्रशिक्षित सभी 49 प्रशिक्षुओं के साथ एक संवाद सत्र का आयोजन किया गया इस मौके पर केन्द्रीय कर्मशाला जयंत के महाप्रबंधक संजय कुमार एवं महाप्रबंधक (कार्य) एस.आर.पी अम्बसट की उपस्थिति रही सभी 49 युवाओं के उज्वल भविष्य की कामना की।