ग्रेज्युटी बोनस वेतन नहीं मिलने से अदानी पॉवर प्लांट के श्रमिकों ने ठेकेदारों के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन।
भारत की आवाज़ न्यूज़ पोर्टल डिजिटल डेस्क ।।बैढ़न।। सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र के बंधौरा अदानी पॉवर प्लांट के ठेकेदार आई.पी.एस व ठेकेदार प्रिंस कंपनी के ठेकेदारों के द्वारा श्रमिकों का ग्रेज्युटी,बोनस वेतन नहीं दे रहे हैं जिसको लेकर श्रमिकों ने अदानी के गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। तीन सौ से ज्यादा श्रमिक अपने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है।
मौके पर एस.डी एम माड़ा थाना प्रभारी माड़ा पुलिस चौकी प्रभारी बंधौरा अपने दलबल के साथ मौके पर मौजूद है।