भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस पर किया गया कार्यालय पर झंडारोहण का कार्यक्रम।
विमल कुमार कुशवाहा, रविकांत पनिका
VINOD KUMAR SINGH
भारत की आवाज़ न्यूज़ पोर्टल डिजिटल डेस्क ।। जयंत ।। 23 जुलाई को भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय कोयला खदान श्रमिक संघ सिंगरौली शाखा केंद्रीय कर्मशाला जयंत के कार्यालय पर उपस्थित होकर ध्वजारोहण किया गया झंडारोहण के अवसर शाखा के सचिव कार्यवाहक अध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार, कमलेश कुमार, गुलाब पांडेय,नागेश्वर पटेल,के पी विश्वकर्मा,केश कुमार विश्वकर्मा,मुरारी लाल,प्रवीण मोरे,पंकज प्रसाद,बृजेश गिरी, दयानिधि महाराना,मन्टू महतो,नागेश पासवान ,धीरेन्द्र नाथ महतो एवं योगेन्द्र साव आदि कार्यकर्ता इस शुभ अवसर पर भाग लिए।
जहां संगठन का झंडारोहण एवं प्रसाद का वितरण किया गया तथा उपस्थित शाखा अध्यक्ष द्वारा स्थापना दिवस के बारे में सभी कार्यकर्ताओं को अपने उद्बोधन में अवगत कराया गया
- आप सभी कार्यकर्ताओं को बीएमएस के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! भारत माता की जय, बंदे मातरम।