प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या, लिविंग रिलेशनसिप में रहते हैं प्रेमी-प्रेमिका।
धरदार हथियार से कर दी की हत्या, जांच में जुटी जयंत पुलिस
भारत की आवाज़ डिजिटल डेस्क ।।सिंगरौली।।जयंत। विध्य नगर थाना क्षेत्र के जयंत चौकी क्षेत्र अंतर्गत बैगा बस्ती में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत देखने को मिला जहां लम्बे समय से लिविंग रिलेशनशिप में एक साथ रह रहे प्रेमी प्रेमिका के बीच मामूली कहा सुनी में बात इतनी आगे बढ़ गयी कि प्रेमी ने धरदार हथियार से अपनी प्रेमिका के ऊपर हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गयी।