सरपंची प्रमाण पत्र मिलते ही शराब के नशे में सरपंच के कार्यकर्ताओं, ने आपस किया मारपीट अपने विरोधी पार्टियों को जातिसूचक दिए गाली गलौज।
भारत की आवाज़
देवसर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत ओवरी में सरपंची प्रमाण पत्र पाते ही बौखलाए विजयी पार्टी के लोग आधी रात को मंदिर जैसे ग्राम पंचायत भवन को खोलकर दारु के नशे में धुत होकर खूब हुई आतिशबाजी,नारेबाजी।
कार्यकर्ता नशे में धुत होकर आपस में किए मारपीट, पीड़ित रमेश प्रजापति के द्वारा बताया गया कि, सरपंची प्रमाण पत्र पाते हैं सरपंच के कुछ चमचे विरोधी पार्टियों को जातिसूचक गाली देकर कर रहे संबोधन और उन्होंने यह भी बताया कि जो वोट नहीं दिया उसका कोई भी काम नहीं होगा,
क्योंकि हमारे अंदर में पूरे सदस्य हैं।
जनता का मानना है कि अगर आज ही इस तरह बोला जा रहा है तो क्या जनता का निष्पक्ष काम हो पाएगा, जनता ने वोट दिया है तभी तो जीते हैं।