भारत की आवाज़
अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचे चौकी प्रभारी पर हुआ जानलेवा हमला।
जयंत वार्ड क्रमांक 20 अतिक्रमण हटाने गए जयंत चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया सहित NCL सुरक्षा गार्डों पर हमला 6 लोग घायल आरोपी गिरफ्तार कुछ फरार।।
अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचे चौकी प्रभारी सहित सुरक्षा सुरक्षाकर्मियों पर हुआ जानलेवा हमला।
जयंत चौकी अंतर्गत जयंत चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह भदौरिया की अगुवाई में एक टीम अतिक्रमण हटाने गयी थी
जिसपर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया।
हमले में जयंत चौकी प्रभारी जितेंद्र भदौरिया सहित एनसीएल के सुरक्षा गार्ड घायल बताये जा रहे हैं।
इस पूरे हमला में 6 लोग घायल हुए हैं । फिलहाल हमला करने वाले आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
पूरा मामला अवैध निर्माण से जुड़ा हुआ है जहां वार्ड क्रमांक 20 में कुछ लोग अतिक्रमण किए थे इसकी जानकारी एनसीएल सुरक्षा एजेंसी एवं जयंत पुलिस चौकी को लगी। दोनों टीम मौके पर गई उसी दौरान हमलावरों ने पुलिस सहित पांच अन्य लोगों के ऊपर हमला कर दिया, जिससे पुलिस कर्मचारियों को चोटें आई हैं फिलहाल हमला करने वाले आरोपी सभी फरार हैं। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गयी है।