सभी किसानों के के.वाई.सी 31 जुलाई तक हर हाल में अपडेट कराएं - कलेक्टर।
विमल कुमार कुशवाहा, रविकांत पनिका
*VINOD KUMAR SINGH*
भारत की आवाज़ न्यूज़ पोर्टल डिजिटल डेस्क।।सिंगरौली।। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने कहा कि पंजीकृत किसानों को ग्राम पंचायत सचिव तथा पटवारी के माध्यम से सूचना देकर ग्राम पंचायत भवन में बुलाकर उनकी केवाईसी अपडेट कराएं। पीएम किसान पोर्टल पर केवाईसी अपडेट की जा रही है। जिन ग्राम पंचायतों में आधार लिंकिंग के लिए बड़ी संख्या में किसान शेष है वहाँ इसके लिए शिविर लगाएं।
सभी तहसीलदार प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसानों के बैंक खातों से आधार लिंकिंग के लिए नोडल अधिकारी तैनात करें। सभी एसडीएम आधार लिकिंग की प्रगति की हर सप्ताह पटवारी हल्कावार रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में पंजीकृत सभी किसानों की केवायसी 31 जुलाई तक अपडेट कराएं। कलेक्टर ने पीएम किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किसानों से अपील करते हुए कहा है कि जिन किसानों के बैंक खाते में आधार लिंकिंग नहीं है वे ग्राम पंचायत अथवा कियोस्क सेंटर जाकर आधार लिंकिंग कराएं। केवायसी अपडेट न होने तथा बैंक खाते में आधार संख्या दर्ज न होने पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त नहीं होगी। केवायसी अपडेट करने के लिए ओटीपी किसान के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर आएगा। बायोमेट्रिक के माध्यम से भी केवायसी अपडेट कराया जा सकता है। सभी एसडीएम इस कार्य की सघन मॉनीटरिंग करें। इसमें लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें।