शादी में आए युवक की बाइक हुई चोरी बाइक खोजने वाले को दस हजार रुपये का इनाम।
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा,रविकांत पनिका
भारत की आवाज़ - बैढ़न कोतवाली क्षेत्र के नौगढ़ में 8 जुन को शादी समारोह में शामिल होने आए कचनी निवासी सतेन्द्र कुमार शाह की गाड़ी नंबर MP.66.MH.5680 बजाय पल्सर 125 cc बाइक चोरी हो गई जिसकी जानकारी होने पर उनके द्वारा कोतवाली में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराया गया है।
भारत की आवाज़ से बात करने पर उन्होंने कहा कि कोतवाली में शिकायत दर्ज कराया गया है लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं किया है हमारे ओर से बाइक खोजने वाले को दस हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा जो हमारे बाइक को खोजने में मदद करेंगे।