पर्यावरण दिवस के मौके पर केंद्रीय कर्मशाला जयंत के द्वारा किए गए विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन।
विनोद कुमार सिंह
विमल कुमार कुशवाहा,रविकांत पनिका
भारत की आवाज़ (जयंत) 5 जून 2022 को केन्द्रीय कर्मशाला जयंत में विश्व पर्यावरण दिवस के तहत Only One Earth केवल एक पृथ्वी की थीम पर पर्यावरण विभाग केन्द्रीय कर्मशाला जयंत द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सर्वप्रथम केन्द्रीय कर्मशाला जयंत के महाप्रबंधक श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया,तत्पश्चात सभी उपस्थित सभी विभागाध्यक्ष एवं संयुक्त सलाहकार समिति एवं सीएमओएआई प्रतिनिधि एवं अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण के समक्ष महाप्रबंधक महोदय द्वारा पर्यावरण संबंधी शपथ दिलाया गया।
इसके उपरांत श्री एस आर पी अमबस्ठ,कार्य प्रबंधक केन्द्रीय कर्मशाला जयंत द्वारा अध्यक्ष कोल इंडिया लिमिटेड के संदेश का वाचन किया गया।
तत्पश्चात केन्द्रीय कर्मशाला जयंत के श्री एम के राम, स्टाफ अधिकारी (पर्यावरण) द्वारा श्री भोला सिंह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के संदेश का वाचन किया गया।
इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम के अंत मे शिव मंदिर के पार्क में पौधा रोपण किया गया उक्त पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं जैसे निबंध लेखन, शलोगन, पोस्टर, क्वीज इत्यादि आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में केन्द्रीय कर्मशाला जयंत के महाप्रबंधक श्री संजय कुमार,महाप्रबंधक(कार्य) श्री एस आर पी अम्बस्ट, RCSS से श्री अजीत दुबे, श्री सतीश दीक्षित, BMS से श्री शशिपाल सिंह, श्री पुरुषोत्तम कुमार, CMS से श्री विनय तिवारी समस्त विभागाध्यक्ष, संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्य एवं सीएमओएआई प्रतिनिधि गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।