सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट डॉक्टर नूपुर धमीजा |
6 साल की मासूम से रेप ग्वालियर में चॉकलेट के बहाने ले गया पड़ोसी युवक, बच्ची रोते हुए बोली मम्मी भैया बहुत गंदे हैं।
रेप के आरोपी को सजा मासूम बच्ची को न्याय दिलाने की पूरी जिम्मेदारी उठाया है नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ नूपुर धमीजा ने।
भारत की आवाज़ ग्वालियर न्यूज़- ग्वालियर में 6 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है पड़ोस में रहने वाला आरोपी युवक चॉकलेट का लालच देकर मासूम को छत पर ले गया और वारदात को अंजाम दिया आरोपी ने किसी को बताने पर बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी।
1दिन पहले हुई घटना के बारे में बच्ची ने शुक्रवार को रोते हुए अपनी मां को बताया माधवगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जैसे ही घटना की जानकारी नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन को मिली तो हमारी ग्वालियर टीम ने इस पर एक्शन लेते हुए संबंधित थाना और अधिकारियों से बात की और अब इस केस पर लगातार नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन की टीम काम कर रही है।
और बच्ची को न्याय दिलाने तक की प्रक्रिया में परिवार के साथ खड़ी है। जिसके लिए SP ग्वालियर को ज्ञापन दिया गया। इस केस पर ग्वालियर टीम से दीपक शिवहरे (अमित) जी संपर्क अधिकारी, राहुल चौहान जी (मीडिया पार्टनर) , राघवेंद्र जी, और इन्द्रप्रभान जी कार्य कर रहे है।
रेप के आरोपी को सजा मासूम बच्ची को न्याय दिलाने की पूरी जिम्मेदारी उठाया है नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ नूपुर धमीजा ने।