दूर्घटना को आमंत्रित कर रहा है लावारिस हालत में खड़ा जला हुआ ट्रक।
विमल कुमार कुशवाहा, रविकांत पनिका, प्रेम मिश्रा
भारत की आवाज़ न्यूज़ (जयंत) कई वर्षों से सी.डब्ल्यू.एस कॉलोनी मेन गेट के बगल में जला हुआ ट्रक लावारिस हालत में खड़ा है।
जिसके कारण सड़क दूर्घटना हमेशा बना रहता है खासतौर से रात्रि के वक्त में लोगों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस पर कोई उचित कार्यवाही होनी चाहिए जिससे लोगों को कोई परेशानी न हो।